फतेहाबाद: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, श्रीकांत जाधव के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के निर्देशानुसार सोमवार को जिला पुलिस द्वारा सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की गई। सोमवार को जिला भर में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जिला में सीलिंग प्लान चलाया गया। सीलिंग प्लान के तहत जिला में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई। सीलिंग प्लान किसी भी आपात स्थिति से निपटने व अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधियों को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम हेतु तुरंत कार्रवाई के लिए जिला पुलिस द्वारा किया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है और सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। सीलिंग प्लान के अन्तर्गत सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना पुलिस चौकी व अपराध यूनिट्स के इंचार्ज ओं को निर्देश दि हैं कि वह भविष्य में सूचना मिलते ही अपने-अपने क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सीलिंग प्लान के अनुसार कार्य करें। जिससे अपराधों की रोकथाम की जा सके और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। सीलिंग प्लान के अनुसार जिला में कुल 69 जगहों पर नाकाबंदी कर 2554 वाहनों को चेक किया गया। नाकाबंदी के दौरान पुलिस विभाग के ज्यादातर वाहन सड़कों पर रहे। इन चेकिंग पार्टियों ने टू व्हीलर, फोर व्हीलर हल्के वाहन व भारी वाहनों की गहनता से जांच की गई। इस सीलिंग प्लान के दौरान नाकाबंदी करके तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले 191 वाहनों के चालान काटे गए वही 3 वाहनों को इंपाउंड किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सीलिंग प्लान का उद्देश्य जिला के आम नागरिकों को सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चलाया जाता है।