रतिया: रतिया क्षेत्र के गांव चन्दोकलां में एक युवक को झांसे में लेकर कनाडा का वर्क वीजा लगवाने की बात कहकर उससे 31 लाख रुपये ठग लिए गए। मामले मेंं सदर थाना पुलिस ने युवक के पिता बलविंद्र सिंह निवासी गांव चन्दोकलां की शिकायत पर सुखजीत सिंह, गुरमीत सिंह, मनिंद्र सिंह एजेंट और नवनीत सिंह एजेंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 406 व 420 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे आकाशदीप 12वीं कक्षा पास करके पीटीई एक्जाम पास किया था। इसके बाद उन्होंने कनाडा में स्टडी वीजा के अप्लाई किया लेकिन उसे वीजा नहीं मिल पाया। पीडि़त के पिता ने बताया कि इसके बाद उसके बेटे के स्कूली छात्र रहा सुखजीत उन्हें मिला और कनाडा में वर्क वीजा लगवाने की बात कहीं। इस पर वह अपने बेटे के साथ आरोपी सुखजीत के घर गांव नंगल में बने उसकी ढाणी में गए वहां आरोपी गुरमीत भी मौजूद था। दोनों ने उसे कनाडा में वर्क वीजा लगाने का झांसा दिया और उसके बेटे का पासपोर्ट रख लिया। उपरोक्त दोनों आरोपियों ने उसे मोहाली जाकर एजेंट से मिलने को कहा। जब वह और उसका बेटा मोहाली जाकर आरोपी मनिंद्र एजेंट व नवनीत सिंह एजेंट से मिले तो दोनों ने 31 लाख रुपये में कनाडा का वर्क वीजा लगवाने की बात कहीं और 40 हजार रुपये एडवांस जमा करवाने को कहा। इसके बाद पीडि़त के पिता ने आरोपियों के खाते में 40 हजार रुपये जमा करवा दिए। आरोपियों ने उसे कहा कि 15-20 दिन में वीजा लगवाने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने उसे फोन कर बताया आपका वीजा लग गया है और उसके बेटे को 15 लाख रुपये देकर दिल्ली बुलाया। आरोपियों ने उसे वीजा दिखाया और उससे 15 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे कनाडा का टिकट बुक होने की बात कही और कुल 31 लाख रुपये उससे ठग लिए और उसके बेटे को दिल्ली के पहाडग़ंज के होटल में तीन दिनों तक रखकर उसे टिकट कैंसिल होने की बात कही। उसके बाद उसका बेटा घर आया गया और उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापिस करने की मांग रखी, लेकिन आरोपियों ने उसे रुपये वापस नहीं किए और कनाडा भेजने का झूठा आश्वासन उसे देते रहे। बाद में उन्होंने अपने स्तर पासपोर्ट पर लगे वीजा के बारे पता किया तो उन्हें मालूम पड़ा कि आरोपियों ने उसे जो वीजा उसे दिखाया था वह फर्जी था। पीडि़त के पिता ने बताया कि उससे लाखों रुपये की ठगी हो गई और उसका बेटे को मानसिक प्रताडऩा से गुजरना पड़ा। पुलिस ने पिता की शिकायत पर चार के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।