फतेहाबाद: वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कल सिरसा की किसान मजदूर जन आक्रोश रैली में फतेहाबाद से पहुंचे हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और जनता का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हुए कहा कि वहां पहुँचे अपार जनसमूह ने यह दर्शा दिया है कि अबकी बार जनता बदलाव के मूड में है और जनता का आक्रोश लाखों की भीड़ ने जता दिया है। लोगों के प्यार ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही होंगे। डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और नशाखोरी में नंबर 1 है। कोई अ’छा काम नहीं किया, केवल हरियाणा को लूटने में लगे हुए हैं। ये विफल सरकार है, किसी का भला नहीं कर सकती। प्रदेश की &6 बिरादरी ने बीजेपी-जेजेपी सरकार से छुटकारा पाने और कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है। 2005 में जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार किसानों के समर्थन से सत्ता में आई तो सबसे पहले किसानों के बिजली बिल माफ करने का काम हुआ, जबकि पिछली सरकार ने गोलियां चलाने का काम किया। डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में 21&6 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाने का काम किया। रैली में भी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को छह हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने, महंगाई को देखते हुए &00 यूनिट बिजली मुफ्त करने, 100 गज के प्लाट देने, चौकीदारों तथा एचकेआरएन के माध्यम से लगे कर्मचारियों को पक्का करने, परिवार पहचान पत्र के झंझटों से मुक्त करने का वादा किया है। पूर्व सीएम ने किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने तथा बलिदानी का दर्जा देते हुए स्मारक निर्माण का ऐलान किया है। डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा ईमानदारी से किसान के हक में बोलते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में खिलाड़ी बेटियां दिल्ली की सडक़ों पर घसीटी जा रही हैं। आज सत्ता में बैठे लोगों ने चंद बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर किसानों को धोखा दिया और तीन काले कृषि कानून ले आए। किसानों के आंदोलन करने पर उन्हें बदनाम करने व अपमानित करने का काम सरकार ने किया है। सरकार ने किसानों को झांसा देकर आंदोलन खत्म तो करा दिया लेकिन एक बार फिर धोखा किया। इस सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश की फौज को और नौजवानों को भी धोखा दिया है। डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दी। भाजपा सरकार दलित और गरीब विरोधी है और सिरसा की किसान मजदूर जन आक्रोश रैली में उमड़े जनसमूह ने कल एक नई क्रांति का आगाज कर दिया है।