फतेहाबाद/मुकेश: शहर के वार्ड नंबर 21 के भठ्ठा कॉलोनी में जनस्वास्थ्य विभाग ने सीवर लाईन डालने के गली खोदी थी, लेकिन सीवर लाइन डाल देने के बाद भी विभाग ने खोदी गई गली की मरम्मत नहीं करवाई है। वहीं गली में अब गड्डे बन गए है जिससे इस गली से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भठ्ठा कॉलोनी की यह मुख्य गली है और ‘यादातर लोग इसी गली से आवागमन करते है। वहीं बारिश होने के बाद तो इस गली के हालात नारकीय हो जाते है। टूटी गली के कारण कोई भी हादसा हो सकता है। गलीवासियों का कहना है कि जनस्वाथ्य विभाग तीन महीने पहले सीवर लाइन डालने के लिए गली को खोदा गया था लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी गली की मरम्मत नहीं करवाई गई है। वहीं खास बात यह है कि भठ्ठा कॉलोनी नगर परिषद के उपप्रधान सविता टुटेजा के वार्ड में पड़ता है, बावजूद इसके इस गली का खस्ताहाल होना कई सवाल खड़े करता है। इस बारे में नप उपप्रधान सविता टुटेजा से बात की गई तो उनका कहना था कि गली की मरम्मत के लिए शीघ्र ही टेंडर लगाया जाएगा और सोमवार तक गली की मरम्मत करवा दी जाएगी।