फतेहाबाद: नगर परिषद मिनी बाइपास के साथ लगती बंद पड़ी फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी पर ट्रैक बनाने के प्रस्ताव को सिंचाई विभाग ने एनओसी देकर सरकार के पास भेजा दिया है। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मनदीप बैनिवाल ने बताया कि नगर परिषद ने उनके पास हाऊस से प्रस्ताव पारित कर मिनी बायपास के साथ जा रही डिस्ट्रीब्यूटरी पर सैर करने वालों व साइकिल चलाने वालों के लिए एक टै्रक बनाने की मंजूरी मांगी थी। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि हमने इस ट्रैक के लिए सैद्धातिक रूप से अपनी सहमति देकर प्रस्ताव अधिकारियों के पास भेज दिया है। अब सरकार ही एक विभाग की जमीन को दूसरे विभाग को ट्रांसफर कर सकती है। यदि सरकार जमीन देने को सहमत हो जाती है तो सिंचाई विभाग को कोई आपति नहीं है। सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्रोई ने कहा यह अ’छी बात है कि यदि यहां घूमने के लिए ट्रैक बन जाता है।