फतेहाबाद। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव रहे रिटायर्ड चीफ इंजीनियर दर्शन लाल हांसु ने आज अपने समर्थकों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ नेता बृज बावल अध्यक्ष ट्रेड विंग, लेबर सैल के जिला अध्यक्ष शेर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष तजिन्द्र सिंह तूर, राजपाल मेहरा सचिव, नितेश कुमार जिला सहसचिव, परमजीत सिंह तूर सर्कल इंचार्ज, गुरविन्द्र सिंह ग्राम सचिव, सुमित कम्बोज सर्कल इंचार्ज सहित अनेक कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने पर सांसद कुमारी सैलजा ने दर्शन लाल हांसु व उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि संगठन में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। सांसद कुमारी सैलजा ने दर्शन लाल हांसु को रतिया विधानसभा क्षेत्र में जोर-शोर से विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर उनके साथ फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व चेयरमैन अमित चावला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता, शंकरदास आदि भी मौजूद रहे। बता दें कि दर्शन लाल हांसु ओड समाज से सम्बंध रखते हैं। ओड समाज पूरी तरह एकजुट होकर उनके साथ है। कांग्रेस ज्वाइनिंग के समय भी प्रदेशभर से ओड समाज के लोग उनके समर्थन में मौजूद रहे। कांग्रेस में शामिल होने पर दर्शन लाल हांसु ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के बारे में यह सोचा था कि यह आमजन की पार्टी है जिसमें रहकर वह जनता की सेवा कर सकते हैं लेकिन जिस सोच और उम्मीद के साथ वह आम आदमी पार्टी में गये थे पार्टी उस उम्मीद पर खरी नहीं उतरी जिसके चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोडऩे का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सलाह-मशवरा किया और सभी की राय के बाद और कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर आज वे अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। दर्शन लाल हांसु ने कहा कि वे जनसेवा का लक्ष्य लेकर ही राजनीति में आए हैं और सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में अपने जनसेवा के अभियान को आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को भरपूर समर्थन दिया और आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस रिकार्ड सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।