फतेहाबाद/भट्टूकलां। हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी द्वारा जिले में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत कर लोगों के बीच पार्टी की नीतियों का प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सहसचिव लक्ष्य गर्ग के नेतृत्व में पार्टी नेता जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भट्टू क्षेत्र के गांव ढाबी कलां पहुंचे और ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे बातचीत की। लोगों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर काफी गुस्सा नजर आया और बढ़ रही महंगाई से लोग त्रस्त नजर आए। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए लक्ष्य गर्ग ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जनता से किए अपने वायदों को पूरा करने का काम किया है। दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्हें जहां फ्री बिजली मिल रही है वहीं बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। दूसरी ओर हरियाणा में लोग सरकार की नीतियों से बेहाल है। बिजली के भारी भरकम बिल आ रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। लक्ष्य गर्ग ने कहा कि आज हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं। जिस तरह दिल्ली और पंजाब की जनता ने वहां के पुराने राजनीतिक परिवारों को उखाड़ फंैकने का काम किया है, हरियाणा में भी इस बार विधानसभा चुनावों में वही स्थिति नजर आए। कांग्रेस और भाजपा को जनता सत्ता से दूर कर आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए वोट डालेगी। उन्होंने कहा कि हवा-हवाई बातें करने की बजाय आम आदमी पार्टी मुद्दों की बात करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए लड़ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस में फूट सबके सामने आ चुकी है और भाजपा सरकार को लोग भुगत चुके हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आम आदमी पार्टी से जुडऩे और अरविंद केजरीवाल को प्रदेश की सेवा का मौका देने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ दलबीर बैनीवाल ढाबी, दिनेश बैनीवाल ढाबी, विकास सिंगला सोशल मीडिया अध्यक्ष, रोहताश खति ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ. सुभाष छिम्पा, सोनू दुपका सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे