फतेहाबाद। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव दर्शन लाल हांसूू ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा। इस दौरान उनके साथ कल्याण सिंह स्टेट अनुशासन व शिकायत निवारण समिति मेंबर, एडवोकेट सुशील बिश्नोई उपाध्यक्ष लोकसभा सिरसा, जिला मीडिया प्रभारी दीपक भाम्भू, मंगल खरोड जिला सहसचिव, राजेश हांसू जिला यूथ जॉइंट सेक्रेटरी, रोहतास ब्लॉक अध्यक्ष भी मौजूद रहे। आप नेता दर्शन लाल हांसू ने कहा कि भाजपा सरकार में आज प्रदेश का हर युवा सडक़ों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहा है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थिति इतनी भयावह है कि हर घर में मां बाप भी परेशान है क्योंकि उनके घर का चिराग बेरोजगारी के कारण नशे, अपराध की तरफ चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा है। रोजगार न मिलने से युवा अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक गंवा रहे हैं। आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।