फतेहाबाद। स्थानीय एमएम कॉलेज के मैदान में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इसके अलावा सभी खंड स्तर पर भी योग दिवस पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के मद्देनजर एडीसी राहुल मोदी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बारे अपनी-अपनी विभागीय तैयारी समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका है। ऐसे में योग को दैनिक रूप से अपनी दिनचर्या मेें शामिल करते हुए स्वास्थ्य सुधार में हम आगे बढ़ सकते हैं। योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित जिला के सभी खंडों में प्रभावी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में 29 मई से 31 मई तक सभी पीटीआई, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता, डीपीआई को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 5 जून से 7 जून तक जिले में योग शिक्षकों, आयुष योग सहायक, योग विशेषज्ञ द्वारा टीचर और छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 10 जून से 12 जून तक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। 13 से 15 जून तक जनप्रतिनिधियों, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउंट, नेहरू युवा केंद्र को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। एडीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस अवधि में स्वयं और कर्मचारियों को प्रशिक्षण जरुर दिलाये। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने कहा कि योग दिवस समारोह में प्रशासनिक स्तर के साथ ही सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला आयुष विभाग के अलावा नेहरू युवा केंद्र, पतंजलि योगपीठ, जिला खेल विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग, गुरुकुल योग संस्थान का सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 19 जून को सुबह 7 बजे पंचायत भवन से एमएम कॉलेज तक योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही योग दिवस की फाइनल रिहर्सल भी 19 जून को स्थानीय एमएम कॉलेज मैदान में होगी। उन्होंने बताया कि 21 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एमएम कॉलेज प्रांगण तथा सभी खंडों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। योग प्रशिक्षण गतिविधियों के बाद सेमिनार व वर्कशॉप का भी आयोजन होगा। एडीसी ने आमजन से भी आह्वïान किया कि वे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बढ़ चढक़र भागीदार बनें। इस अवसर पर एसडीएम फतेहाबाद राजेश कुमार, एसडीएम रतिया जगदीश चन्द्र, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीडीपीओ रवींद्र दलाल, डीईओ संगीता बिशनोई, डीएफएससी विनीत जैन, रोडवेज जीएम अजय दलाल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रितु, योग विशेषज्ञ अंबिका पांटा सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।