फतेहाबाद: सिटी वेलफेयर के लिए गत 20 वर्षों से संघर्षरत समाजसेवी विनोद अरोड़ा ने शहर की सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं से अपील की थी कि शहर के चौक,चौराहे, पार्क गोद लेकर शहर को सुंदर बनाने व सिटी के वेलफेयर के लिए आगे आये। उनके आह्वान पर शहर की बहुत सी संस्थाओं ने शहर के विभिन्न पार्क व चौराहे गोद लिए। उनका रखरखाव आज वह संस्थाएं कर रही हैं और इसी कड़ी में 2 वर्षों से फव्वारा चौक को संस्थाओं द्वारा सुधारने की वह मांग उठा रहे थे। अग्रवाल सभा इसके लिए आगे आई उन्होंने कहा कि फव्वारा चौक पर जो पैसा लगेगा वह खुद खर्च करेंगे और इसका रखरखाव भी करेंगे। इससे नप का 50 लाख जो इस चौक के सौंदर्यीकरण पर खर्च होना था बचेगा। इसके लिए उन्होंने अग्रवाल सभा का आभार जताया है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर की संस्थाओं को साथ लेकर शहर के डिवाइडरों पर 2500 के करीब पौधे लगाए है। जिनका रखरखाव बी एंड आर विभाग द्वारा किया जा रहा है। वह जल्द बीएंड आर विभाग चंडीगढ़ में उ’च अधिकारीयों से मिलेंगे ओर भूना रोड की तरह पूरे फतेहाबाद जीटी रोड पर भी सुंदर पाम ट्री लगाने का मांग पत्र देंगें। जिससे शहर की सुंदरता और बढ़ेगी और नगर परिषद के पैसे बचेंगे। विनोद अरोड़ा के प्रयासों से गत कई वर्षों से नगर परिषद का काफी पैसा बचा है। उन्होंने मांग रखी की नगर परिषद अपने पैसे को चिल्ली के विस्तारितकरण पर खर्च करें।जिससे शहर की पानी निकासी की धर्मशाला रोड की समस्या दूर होगी और शहर की प्राचीन धरोहर चिल्ली झील का आस्तित्व भी बचेगा।