फतेहाबाद। हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं में जोर भरने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में डॉ. अजय चौटाला व दुष्यंत चौटाला 17 जुलाई को 3 बजे फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे और विधानसभा चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जतिन खिलेरी ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों में जेजेपी ने पहली बार मैदान में उतरते ही जनसमर्थन हासिल किया और 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार के विधानसभा चुनावों में भी जेजेपी जनता के सहयोग से रिकार्ड सीटों पर जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी के पास मेहनती कार्यकर्ताओं की फौज है और कार्यकर्ता प्रदेश में बदलाव का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. अजय चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। 17 जुलाई को फतेहाबाद में होने वाली बैठक में जिलेभर से कार्यकर्ता भाग लेंगे।