फतेहाबाद। हरियाणा में 10 सालों से भाजपा कुशासन को झेल रही जनता को जल्द ही राहत मिलने वाली है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा के सभी जनविरोधी फैसलों को वापस लिया जाएगा। जनता को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ 500 रुपये में गैस सिलैण्डर और अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। यह बात कांग्रेस ओबीसी सैल के शहरी अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस नेता मुकेश प्रजापति ने गांव बरसीन में आयोजित ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कही। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस नेता का जोरदार स्वागत किया और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने गांव में ‘हर घर कांग्रेस-घर घर कांग्रेस’ अभियान चलाते हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता मुकेश प्रजापति ने कहा कि प्रदेश में 10 सालों से किसानों की दुर्दशा हो रही है। फसलें मंडियों में रूल रही है। लोगों को 10 साल से प्रॉपर्टी आईडी व फैमिली आईडी के नाम पर चक्कर कटवाए जा रहे है। जानबूझ कर इन आईडी में गलतियां करके लोगों को परेशान किया जाता रहा है। आज बहन-बेटी शाम को घर से बाहर नहीं निकल सकती। व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। युवाओं को रोजगार की तलाश में विदेशों में जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 10 साल के इस कुशासन में प्रदेश का हर वर्ग इतना दुखी हो गया है कि अब कांग्रेस से ही उम्मीद शेष रह गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने जा रहे परिवर्तन को लेकर महिलाओं व युवाओं में जो जोश देखने को मिल रहा है उसके चलते बीजेपी का सूपड़ा साफ होना तय है। मुकेश प्रजापति ने कहा कि अब समय आ गया है कि गांव-गांव, गली-गली, घर-घर जाकर कांग्रेस का झंडा मजबूत करें ताकि एक अक्टूबर को इस कुशासन से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद से पार्टी जिसे भी टिकट देगी, नेता व कार्यकर्ता दिन-रात एक करके उसे विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। कांग्रेस सरकार बनने पर फतेहाबाद से शिफ्ट हुए मेडिकल कॉलेज को दोबारा यहां लाया जाएगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर युवा नेता सुधीर घोड़ेला, डॉ. चांदीराम प्रजापति, मंजू, संतोष, बिमला, सोनू, हंसराज, कमला, सपना, सुधीर, ओमप्रकाश, सुमन सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।