फतेहाबाद। फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस चौतरफा अभियान चलाए हुए है। बार-बार तस्करी में सामने आने वाले 16 लोगों की सूची बनाकर सरकार को भेजी गई है, जिनमें से 1& को स्क्रीनिंग कमेटी अपू्रव कर चुकी है। सरकार से मंजूरी मिलने पर ऐसे लोगों को सालभर के लिए डिटेन किया जाएगा, जिससे ये लोग तस्करी से दूर होने के बारे में सोचेंगे। साथ ही नशा तस्करों की प्रोपर्टी अटैच करने बारे भी कार्रवाई जारी है। एसपी आस्था मोदी आज फतेहाबाद प्रेस क्लब के चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विजय मेहता व कार्यकारिणी सदस्यों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद विजय मेहता द्वारा उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षण से लेकर अब तक के जीवन पर प्रकाश डाला गया। एसपी ने बताया कि नशा तस्करों की प्रोपर्टी अटैच करने के बारे में चार लोगों के ऑर्डर दिल्ली से मिल चुके हैं। ऐसे मामलों में पुलिस के सामने तस्कर की आय को नशे के कारोबार से प्राप्त साबित करना सबसे बड़ी चुनौती रहती है। पुलिस इस पर वर्क कर रही है। सट्टाबाजों पर भी लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी का नतीजा है कि जब भी क्रिकेट मैच का कोई बड़ा इवेंट होता है तो सट्टेबाज फतेहाबाद छोड़ जाते हैं या फिर बाहर जाकर अपना काम करते हैं, यानि फतेहाबाद पुलिस का खौफ उन पर रहता है। फतेहाबाद में पिछले दिनों हुई आपराधिक मामलों को लेकर एसपी ने कहा कि कहीं न कहीं नशे से ही अपराध शुरू होता है। नशे को दूर करने पर लगातार पुलिस फोकस किए है, गांवों में कैंप लग रहे हैं और ग्रामीण भी अब सूचनाएं दे रहे हैं। फतेहाबाद शहर में अनाज मंडी सहित 17 जगह ऐसे प्वाइंट चिह्नित हैं, जहां नशे की बिक्री होती है। यहां पर पुलिस डिप्लायमेंट की जाती है। त्यौहारी सीजन पर सुरक्षा के सवाल पर एसपी आस्था मोदी ने बताया कि पट्रोलिंग प्लान को रिव्यू किया जा रहा है, ताकि ‘यादा से ‘यादा इंपेक्ट रहे। उन्होंने पट्रोलिंग टीमों को ‘यादा से ‘यादा जगहों पर गश्त के लिए कहा हुआ है। इसके अलावा ‘वैलर्स, बैंकर्स, पेट्रोल पंप संचालकों से भी मीटिंग की जा रही है। इस अवसर पर क्लब के महासचिव कपिल शर्मा, कैशियर मदन लाल गर्ग, संजय आहुजा, अमित रुखाया, अजय मेहता, योगेश अरोड़ा, विनोद शर्मा, सतीश खटक, मुकेश नारंग, दीपक ग्रोवर सन्नी, राजेश कुमार मौजूद रहे।