फतेहाबाद: अनाज मंडी व्यापार मंडल का चुनाव गति पकडऩे लगा है। उल्लेखनीय है कि अगले माह व्यापार मंडल के चुनाव प्रस्तावित हैं। हर बार की तरह इस बार भी अनाज मंडी का चुनाव रोचक रहने वाला है। पता चला है कि अभी तक प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों से राय की है। इनमें वर्तमान प्रधान जगदीश भादू, वर्तमान में सचिव के पद पर कार्यरत्त बाग राम व सहकारी बैंक के चेयरमैन नरेश तनेजा टीटू के भाई रमेश तनेजा का नाम सामने आया है। खास बात यह है कि व्यापारियों में वर्तमान प्रधान के प्रति कोई नाराजगी नहीं है। उनका कार्यकाल काफी अच्छा बीता है लेकिन अनाजमंडी में हर बार नया प्रधान बनता आया है। इसलिए यह तथ्य उनके आड़े आ सकता है। बाग राम इस बार कार्यकारिणी में सचिव है वह पहले भी कार्यकारिणी में रह चुके हैं। वह काफी अनुभवी हैं लेकिन चूंकि जगदीश भादू और बाग राम दोनों ही जाट बिरादरी में हैं ऐसे में दोनों अगर मैदान में रहे तो तीसरे को लाभ मिलेगा। तीसरे उम्मीदवार रमेश तनेजा मिलनसार हैं। उनके भाई नरेश टीटू का भी व्यापारियों से विशेषकर पेस्टीसाईड विक्रेताओं से गहरा संबंध हैं। मतदाताओं की संख्या में भी पंजाबी वर्ग के मत प्रभावशाली हैं लेकिन हर बार एक से ज्यादा पंजाबी उम्मीदवार मैदान में आ जाते हैं जिसका लाभ दूसरे उम्मीदवार को मिल जाता है। अनाजमंडी चुनाव परिणाम को अग्रवाल व अरोड़वंश बिरादरी के मतदाता तय करते हैं कि जिस उम्मीदवार को इनका समर्थन मिलता है वही जीतता है। अगर उपरोक्त तीनों उम्मीदवार मैदान में रहते हैं तो मुकाबला त्रिकोना और रोचक रहने वाला है।