फतेहाबाद। आर्य समाज फतेहाबाद तथा इन्नरव्हील क्लब की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सुंदर नगर स्थित आर्य समाज भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया, जिसमें आर्य समाज व इन्नरव्हील क्लब के सदस्यों ने यज्ञ में आहूति डाली। हवन में आर्य समाज के पुरोहित पंडित दीपक शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के योग आसन किए। योग प्रशिक्षक रजनी चौधरी व डिम्पल तनेजा ने योग प्रक्रियाओं का अभ्यास करवाया और योग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति तनाव की स्थिति में रहता है। ऐसे में उसके स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ रहा है। हम अपने दैनिक जीवन में योग क्रियाओं को शामिल कर मानसिक व शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग दिवस मनाने का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, मन, शरीर और आत्मा की शारीरिक स्वास्थ्य फिटनेस प्रदान करना है। यह हमारे शरीर को तरोताजा भी करता है और हमें शांत भी रखता है