फतेहाबाद। अपनी मांगों को लेकर 8 अगस्त से हड़ताल कर रही आशा वर्कर्स ने सोमवार को भी हड़ताल को जारी रखते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आज के धरने की अध्यक्षता सुनीता भोजराज ने की और संचालन सविता भूना ने किया। आशा वर्करों ने अपनी हड़ताल को अब 20 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा की है। धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिला कैशियर बेगराज व आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान शीला शक्करपुर ने कहा कि 8 अक्टूबर की ललकार रैली में जिला की सभी आशा वर्करों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए आशा वर्कर्स ने हड़ताल को 20 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। धरने को मंजू पारता, मुन्नी, रोशनी गोरखपुर, कांता पिरथला, माया बैजलपुर, नीलम सनियाना, सुखो इंदाछुई, सीमा जांडली आदि ने किया।