फतेहाबाद/जोइया: दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन फतेहाबाद की एक बैठक पटवार भवन में अयोजित की गई। बैठक में पटवारी व कानूनगो को आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक बैठक मेें हाल ही में उस वाट्सएप आदेश जिसमें सभी पटवारियों की ड्यूटी छुट्टी वाले दिन शनिवार व रविवार को सुबह 8 बजे से रात्री 8 बजे तक लगाई है, का पूर्ण रूप से विरोध किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने हाल ही में जारी एक आदेश में कहा है कि ततिमा अपडेशन के लिए पटवारियों व कम्पयूटर ऑपरेटरों की डय़ूटी उपायुक्त कार्यालय में आईटी लैब में लगाई गई है। आदेश में पटवारियों को अपने अपने पटवार सर्कल से संबंधित गांव का रिकार्ड जैसे शिजरा, फिल्ड बुक व ततिमा से संबंधित इंतकालात सहित पहुंचकर ततिमा अपडेशन कार्य करवाने बारे पाबंद की बात कही गई है। बैठक में एसोसिएशन ने शनिवार व रविवार को पटवारियों की ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक का विरोध किया गया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पटवारी व कानूनगो सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक ड्यूटी करने का फैसला किया गया है। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेरश कुमार ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि पटवारी छुट्टी वाले दिन कार्य करवाने के जिला प्रशासन के आदेश का विरोध करेंगे। जिला प्रशासन के इस आदेश से पटवारियों में रोष व्याप्त है।