फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में आज देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का जन्मदिन आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के सहयोग से बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्रधान संजीव बतरा ने बाबा की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित किया व केक काटकर बाबा को समर्पित करते हुए सबको बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थियों द्वारा बाबा के भजनों पर झूमते गाते हुए इस उत्सव को मनाया गया व अंत में बाबा की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। विद्यार्थियों को बाबा श्याम के जन्मदिन की बधाई देते हुए संजीव बत्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ हमें अपने धर्म के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रम में हमें अपनी धार्मिक संस्कृति से जोड़ते हैं। कार्यक्रम उपरांत स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने गोल-गप्पों का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को देवउठनी एकादशी व बाबा श्याम के जन्मदिन की बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी समय-समय पर होता रहता है ताकि विद्यार्थियों के अंदर आध्यात्मिकता का विकास भी किया जा सके।