फतेहाबाद: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान व सचिव पद के लिए शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा। चुनाव अधिकारी एसएस थिंद, सहायक चुनाव अधिकारी सीताराम बैनिवाल, विकास शर्मा, कुलदीप मांजू, विरेन्द्र कुमार, लवप्रीत मैहता, नवीन नारंग व मनजीत काजला ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वोट डालने आने वाले वकीलों को अपने साथ अपना पहचान पत्र लाना आवश्क है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधान पद के लिए एडवोकेट प्रदीप बैनिवाल व एडवोकेट दिनेश गेरा के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं सचिव पद के लिए एडवोकेट कमलेश वशिष्ठ, एडवोकेट रोहताश बिश्रोई व एडवोकेट छोटू राम के बीच त्रिकोणा मुकाबला होगा। उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट अनिल सोलरा व एडवोकेट सुधा रानी के बीच सीधा मुकाबला है। चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है यह तो चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा।