फतेहाबाद। शुक्रवार शाम को भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम के समर्थन में भूना शहर के बाबा राणाधीर चौक में हुई नुक्कड़ सभा में उमड़ी भीड़ ने रैली का रुप धारण कर लिया। सभा में बाल्मिकी समुदाय के गणमान्य लोगों ने भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में जर्मनी के सांसद राहुल कंबोज विशेष तौर पर उपस्थित रहे तथा उपस्थित लोगों से आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा भूना शहर में कई जलपान कार्यक्रमों में भी भाजपा प्रत्याशी ने शिरकत की वोटों की अपील की।
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से गदगद हुए भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने कहा कि बाबा राणाधीर की पावन नगरी भूना ने उन्हें अबतक हुए सभी चुनाव में अच्छे मतों से जीताकर भेजा है, उन्होंने लोगों कहा कि इस बार भूना की लीड के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देना। दुड़ाराम ने कहा कि पिछले पांच साल में भूना में 29 करोड़ की लागत से पेयजल सप्लाई का विस्तारिकरण तथा 27 करोड़ से सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। दुड़ाराम ने कहा कि भूना में बरसाती पानी की निकासी के लिए अलग से निकासी लाइन डाली जा रही है ताकि 2022 जैसी स्थित फिर ना बने। दुड़ाराम ने कहा कि दो साल पहले जब भूना में बरसाती पानी भर गया था उस हुए नुकसान का शहरवासियों-दुकानदारों को मुआवजा जारी हो चुका है, इसके अलावा भी भूना में शहर की गलियां, पार्क निर्माण आदि कार्यों पर करोड़ों का बजट खर्च हुआ है जिससे भूना की तस्वीर बदली है। उन्होंने शहरवासियों से आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर फतेहाबाद में भारी मतों से फिर से कमल खिलाने की अपील की। कार्यक्रम में बाल्मिकी, कंबोज समाज व भूना शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, नप उप प्रधान व कई पार्षद मौजूद रहे।
उधर शुक्रवार दिन में दुड़ाराम ने गांव काजलहेड़ी, गोरखपुर, नहला, दहमान, ढाणी गोपाल, खासा पठाना, सिंथला, मौची व चौबारा में हुए जलपान कार्यक्रमों में शिरकत कर वोटों की अपील की। गांव दहला में बाल्मिकी समाज ने दुड़ाराम को समर्थन की घोषणा की। भूना चुनाव कार्यालय में पूर्व पार्षद रोहताश गोयल, रोहताश गिल, बलबीर मित्तल, सतबीर दहिया, सुरजा राम, रिंकू बाल्मिकी व जगदीश अटवाल सहित कई अन्यों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताई, दुड़ाराम ने सभी का भाजपा परिवार में स्वागत कर पूरे मामल सम्मान का भरोसा दिया