फतेहाबाद। फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम के जनसंपर्क अभियान के दौरान लगातार हलके के लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं। वीरवार शाम को गांव किरढ़ान के पूर्व सरपंच समेत कई परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दुड़ाराम के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की। इसके अलावा दुड़ाराम ने वीरवार दोपहर बाद गांव बड़ोपल के ज्याणी व थापन परिवार में जलपान कार्यक्रमों में शिरकत कर वोटों की अपील की तथा वीरवार शाम शहर को शक्ति नगर स्थित प्राचीन रामदेव मंदिर व सन्यास आश्रम स्थित मंदिर में आयोजित गणपति उत्सव में शामिल होकर पूजा अर्चना की। शुक्रवार को दुड़ाराम ने गांव खजूरी जाटी में विभिन्न जलपान कार्यक्रमों में शिरकत कर वोटों की अपील की। दुड़ाराम के नेतृत्व में भाजपा जॉइन करने वाले किरढ़ान के परिवारों में पूर्व सरपंच संपत भादू, सुकर्म सहारण, अशोक भादू, नत्थू कामरेड, रामचंद्र गोदारा, सज्जन, नरेश, सुरेश जांगड़ा, राहुल जांगड़ा, राजबीर व फरसी छिंपा, किशोरी गुज्जर, मांगेराम, मदन, बलवंत, मुकेश, भोजराम धामू, जगदीश, मदन, कृष्ण वर्मा व रामकुमार जांगू ने कांग्रेस छोड़ परिवार सहित भाजपा जॉइन की। दुड़ाराम ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी को भाजपा में शामिल करवाया व पूरे मान सम्मान का भरोसा दिया।
भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 5 साल में दिन रात लोगों के बीच रहकर सेवा की है तथा हलके में शहरी व ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है तथा हलके की जनता पिछले 5 साल में हुए विकास कार्यों पर मोहर लगाकर फतेहाबाद में लगातार दूसरी बार कमल खिलाने का काम करेगी।
दुड़ाराम ने बताया कि वह 15 सितंबर को अपने पैतृक गांव एमपी रोही से गांवों के दौरे शुरू करेंगे। 15 सितंबर से रोजाना गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत सभाएं आयोजित कर हलके की सम्मानित जनता से वोटों की अपील करेंगे। दुड़राम 15 सितंबर को एमपी रोही, बालनवाली, खजूरी जाटी, काजलहेड़ी, कुम्हारिया, भोडाहोशनाक, खाराखेड़ी, चिंदड़, धारणियां, चपलामोरी, सालमखेड़ा, बड़ोपल, धांगड़ व मताना में सभाएं करेंगे, कार्यक्रमों में उनके साथ जिले के भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे