फतेहाबाद। हरियाणा कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। हरियाणा में ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश लेकर इस दौरान कांग्रेस नेता जनता से सीधा संवाद करेंगे।महंगाई, बेरोजगारी और अपराध जैसे मुद्दे जनता के सामने पार्टी नेता उठाएंगे। आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महंगाई से परेशान लोगों का अब भाजपा से पूरी तरह मोहभंग हो गया है और भाजपा-जजपा बहकाने और बरगलाने की नीति पर काम कर रही है। इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने व पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर आज सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच के नेतृत्व में शनि मंदिर व चिल्ली पार्क से भाजपा मुक्त घर-हर घर कांग्रेस अभियान का शुभारंभ किया गया और शहर में हर घर पहुंच कर लोगों को कांग्रेस से जुड़ने की अपील की।इस अवसर पर डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने जन संबोधन के दौरान लोगों से कहा कि पूरा प्रदेश बीजेपी-जेजेपी की नीतियों, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी जैसे अनावश्यक पोर्टल, संवादहीनता और संवेदनशीलता के पूर्ण अभाव से त्रस्त है। जब जनता दोनों सरकारों के प्रदर्शन की तुलना करेगी, तो उन्हें पता चलेगा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान कर्ज 5 गुना, महंगाई 4 गुना, बेरोजगारी 3 गुना और अपराध 2 गुना बढ़ गया है। बीजेपी-जेजेपी ने हमेशा जन सरोकारों को नजरअंदाज कर केवल सत्ता सुख भोगने की राजनीति की है। डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार के मामले में देश का नंबर एक राज्य था। आज यह बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशीली दवाओं के मामले में नंबर एक बन गया है। आज जनता भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से त्रस्त हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, चिकित्सा सुविधा नहीं है, स्कूलों में अध्यापक नहीं है। आज विद्यार्थियों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गृहणियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। आज गैस सिलेंडर 900 में आ रहा है जो कभी कांग्रेस के शासन में 300 का हुआ करता था। जो पेट्रोल डीजल 60 रुपये का होता था उसकी कीमत आज 100 रुपये है। हर वर्ग इस शासन से परेशान है और हाल में अभी जो चंडीगढ़ में अध्यक्ष का चुनाव हुआ उसमें सरेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई और आने वाला वक्त ऐसा लगता है कि सिर्फ तानाशाही का वक्त है और जिससे लोगों को मुक्ति दिलानी है। आज जनता से अपील है कि कांग्रेस को लोग ज्वॉइन करें। इसी अपील के साथ हर घर कांग्रेस अभियान चलाया गया है।डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का शासन लोगों को आज भी याद है और जनता इसे फिर से देखना चाहती है।और जनता अब इस सरकार को राज्य और केंद्र से उखाड़ फेंकने और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में काग्रेंस को फिर से सत्ता में लाने के लिए चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है