फतेहाबाद। हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त को सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में होने वाले फतेहाबाद हलके के कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिंह सिवाच ने फतेहाबाद शहर के कार्यकर्ताओं भूना व बैजलपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में और कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने बोलते हुए कहा कि अब तो मात्र दो महीने की ही बात है और अगले आने वाले मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि दस सालों में प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है। रोजगार मांगने पर लाठियां बरसाई जाती है। किसानों और सरपंचों ने जब बीजेपी सरकार के समक्ष कुछ मांगें रखी तो उनकी मांगों को मानने की बजाय उन पर लाठियां बरसाई। यह सिलसिला दस सालों से जारी है। किसान आज भी सडक़ो पर बैठे हैं पर बीजेपी की तरफ से उनके लिए एक शब्द तक नहीं कहा गया। किसानों के साथ साथ मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों सहित सभी वर्गों को सरकार ने तंग किया है जिसके चलते लोग अब बदलाव चाह रहे है। महिलाओं को महंगाई का तोहफा बीजेपी ने दिया है। मजदूरों की दुर्दशा हो चुकी है। हर एक कर्मचारी भी बीजेपी सरकार से सबसे अधिक दुखी हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी सरकारी व्यवस्था ठीक नहीं चल रही। विकास के नाम पर कुछ किया नहीं और कार्यक्रमों में बीजेपी नेता कांग्रेस द्वारा करवाए गए कामों को गिनवा रहे हैं। ऐसे में लोगों के पास अब एक ही रास्ता है आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा कर कांग्रेस को सत्ता में लाएं ताकि उनके काम हो सके और प्रदेश तरक्की के राह पर चल सके। डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम न होकर बल्कि एक जन आंदोलन है जो हरियाणा की आवाज को बुलंद करेगा। प्रदेश के हर शहर वासी के दिल में बदलाव की अलख जगाई जाएगी और उन्हें प्रदेश में होने वाले इस बदलाव का हिस्सा बनाया जाएगा।