फतेहाबाद। बचपन बचाओ मुहिम-मोबाइल को बाय कार्यक्रम के तहत उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज 26 जनवरी के उपलक्ष्य में लघु सचिवालय में भविष्य के होनहार मोबाइल को छोडऩे वाले विद्यार्थियों को विशेष स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान उपायुक्त द्वारा नहर कॉलोनी फतेहाबाद के युवान गोयल, बनावाली गांव की काईरा, जगजीवनपुरा की निकुंज, बनावाली के प्रिंस, मोहम्मदपुर रोही की ख्वाहिश, बड़ोपल गांव के जन्नत, फतेहाबाद के गैविन बतरा, नाढ़ोडी गांव के मुकुंद, टोहाना के ईमान मितल को सम्मानित किया ! उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि हरियाणा में पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत अनूठी पहल शुरू की गई है, जो विद्यार्थियों को मोबाइल के प्रति झुकाव को कम करने की कवायद है और मोबाइल को बाय कहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है जिससे की बच्चों की आंखें और दिमाग दोनों की सुरक्षा हो सके और बच्चे पढ़ाई के प्रति अपना रूझान बढ़ाएं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर जो मोबाइल के बाय कन्सेप्ट के सूत्रधार है, ने बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर से स्वीकृति और मार्गदर्शन मिलने उपरान्त ही बचपन बचाओ कार्यक्रम शुरू किया गया। इस अभियान में अभिभावकों का भी समर्थन मिला है और उन्होंने जिला प्रशासन व रेडक्रॉस सोसायटी के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। सचिव ने बताया कि मोबाइल की आदत बच्चों से छुड़वाना एक चुनौती भरा कार्य है इसलिए इसके नियमित रूप से देखरेख जरूरी होती है।