फतेहाबाद: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय पंचायत भवन से पालकी एवं शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने पालकी एवं शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नगर शोभा यात्रा पंचायत भवन से शुरू होते हुए लाल बत्ती चौक, फव्वारा चौक, जवाहर चौक, डीएसपी रोड के रास्ते से होते हुए वापिस पंचायत भवन पहुंची। इस यात्रा में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों व स्कूली बच्चों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। यात्रा के दौरान शहर में माहौल पूरी तरह से गीता मय हो गया। अनेक स्थानों पर सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। जीओ गीता, स्वामी निर्दोष सेवा ट्रस्ट्र ब्रह्मकुमारी आश्रम, अखंड भारत सेवादल, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती, स्वामी सदानंद प्रणामी गोसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट आदि सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढक़र इस यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, डीएमसी संजय बिश्रोई, एसडीएम राजेश कुमार, डीईओ दयानंद सिहाग, जिप पार्षद रमेश गढ़वाल, कमल नंबरदार, नरेश सरदाना, अनिल गढ़वाल, हनुमान सोनी, बंसी लाल नारंग, सुरजीत गढ़वाल, संत कुमार टूटेजा, एडवोकेट प्रवीण जोड़ा, राजेंद्र चौधरी, रामराज मेहता, प्रो. आरके कौशिक, श्रवण कुमार, दीपक सरदाना, बलदेव भाटिया, नरेंद्र मोंगा, वीरेंद्र नारंग, कृष्ण चराईपोत्रा, संदीप टांटिया, धनश्याम मदान, महेंद्र बंसल, आशु ग्रोवर, कृष्ण मदान, मंगत राम गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्कूली बच्चे मौजूद रहे।