फतेहाबाद/जोइया: अब लघु सचिवालय के बाहर नेशनल हाइवे का कट रात्रि के समय वाहन चालकों को दूर से ही नजर आ जाएगा। लोकनिर्माण विभाग ने लघु सचिवालय के बाहर बने कट के पास जैबरा क्रॉसिग लाईन पर ‘कैट आईं’ वाली लाईट यानि बिल्ली आंखे वाली लाईटें लगा दी है। विभाग ने ‘कैट आईं’ रोड के दोनों ओर जैबरा क्रांसिग लाईन पर लगाई है। जानकारी के मुताबिक रात्रि के समय इन जैबरा क्रॉसिंग पर लगी ‘कैट आईं’ पर रोड से गुजरने वाली वाहनो की लाईटें पड़ेगी तो यह बिल्ली की आंख की तरह चमकने लगेगी। वहीं इन ‘कैट आईं’ लाईटों से वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को कट पार करने में सहूलियत होगी और संभावित दुर्घटनाओं को टालने में मदद मिलेगी।