फतेहाबाद। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं आज से जिलेभर के कॉलेजों में शुरू हो गई है। फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में नकलरहित और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाओं को सम्पन्न करवाने के लिए सीडीएलयू द्वारा एमएम कॉलेज प्रबंधक समिति के सहयोग से व्यापक स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर कॉलेज स्टाफ की विशेष तौर पर ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं। अकैडमिक कैलेंडर अनुसार परीक्षाएं शुरू होने से विद्यार्थियों में भी खुशी का माहौल है। डॉ. राजेश बंसल, रजिस्ट्रार सीडीएलयू ने कहा कि फतेहाबाद जिले में कुल 13460 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 6040 अंग्रेजी विषय के है। एमएम कॉलेज में आज पहले दिन सुबह के सत्र में बीए प्रथम वर्ष का अंग्रेजी, बीएससी का बोटनी की परीक्षा हुई। परीक्षाओं को लेकर सीडीएलयू से प्रो. शैलेन्द्र हुड्डा को परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है वहीं एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास चीफ सुपरीडेंट बनाए गए हैं। एमएम कॉलेज में बने दो परीक्षा केन्द्रों के लिए नेशनल कॉलेज सिरसा से भूषण कुमार व गर्वमेंट कॉलेज भट्टू से राजाराम को केन्द्र अधीक्षक तथा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा से सोनिया गुप्ता व सोनू को डिप्टी सुपरीडेंट की जिम्मेवारी सौंपी गई है। परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परीक्षा को लेकर उन्होंने पूरी तैयारी की हुई है। उन्हें खुशी है कि समय से परीक्षाएं शुरू हो चुकी है और परिणाम भी बेहतर रहेगा। चीफ सुपरीडेंट डा. गुरचरण दास ने दोनों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा के लिए आने वाले विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो।