फतेहाबाद। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ऑब्जर्वर एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी से धनेश्वरी डांडे ने आज फतेहाबाद हलके में कांग्रेस के प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया के चुनाव प्रचार की कमान संभाली। दौलतपुरिया परिवार की महिलाओं व कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के साथ धनेश्वरी डांडे ने गांव बनगांव में डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से दौलतपुरिया के पक्ष में वोटों की अपील की। गांववासियों ने वरिष्ठ दिग्गज नेत्री धनेश्वरी डांडे व महिला टीम का स्वागत किया तथा जलपान पर आमंत्रित किया। इस अवसर पर लोगों ने विश्वास दिलाया कि बलवान सिंह दौलतपुरिया को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।