फतेहाबाद: फतेहाबाद से दिल्ली के लिए बस सेवा रोडवेज द्वारा बंद कर दी गई थी जिसमें यह हवाला दिया गया था की नये बस स्टैंड से सवारियां नहीं है। जिस वजह से यह बसे बद कर दी गई थी। फतेहाबाद के वासी सिरसा से आने वाली दो बसों के ऊपर ही निर्भर थे। जो कि पहले से ही ओवरलोड होकर आती थी। जब यह मामला सिटी वेलफेयर क्लब अध्यक्ष विनोद अरोड़ा के सज्ञान में आया तो उन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी और रोडवेज जीएम शेर सिंह को सरकार के नाम पत्र सौपा और मांग रखी की फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड से दिल्ली के लिए पहले की तरह बसें चलाई जाए और उसके बाद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती को भी यह मांग पत्र संस्था ने सौंपा और प्रमुखता से यह मांग उठाई की पुराने बस स्टैंड को बहाल किया जाए व बसों को शहर के अंदर से गुजरा जाए। दिल्ली के लिए चलने वाली सुबह की बसो को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए। सरकार ने यह मांग को मानकर अब दिल्ली के लिए सारी बसें जो पहले से चलती थी उनका समय पुराने बस स्टैंड से दोबारा से शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए सिटी वेलफेयर क्लब अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनके राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती का आभार व्यक्त किया है। ये है शेड्यूल फतेहाबाद रोडवेज की बस सुबह तीन बजकर 20 मिनट, सुबह चार बजे, इसके बाद चार बजकर 50 मिनट, पांच बजकर 20 मिनट, छह बजे, छह बजकर 50 मिनट व साढ़े सात बजे दिल्ली के लिए पुराना बस स्टैंड से रवाना होंगी। इसके अलावा सिरसा रोडवेज की बस सुबह 4 बजकर 10 मिनट व सुबह सवा सात बजे पुराना बस स्टैंड पर पहुंचेगी। इसके अलावा सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर सिरसा रोडवेज की एक बजे गुरुग्राम के लिए भी पुराना बस स्टैंड से सवारियों को चढ़ाएगी।