फतेहाबाद। सतीश कॉलोनी स्थित अपेक्स कान्वेंट स्कूल में टेंलेंट हंट के प्रथम चरण का आयोजन किया गया जिसमें चौथी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। टेंलेंट हंट में म्यूजिक (वोकल एंड इंस्ट्रूमेंटल), डांस, एक्टिंग, पोस्टर मेकिंग, स्केच मेकिंग, टैटू मेकिंग जैसे कुछ विषयों को चुना गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रोचकता व अभिरुचि के अनुसार विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने डांस व म्यूजिक में विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य व गीतों का बखूबी प्रदर्शन किया। आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से विभिन्न चित्रों व तस्वीरों को रंगों से सजाकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का प्रयास किया। एक्टिंग के माध्यम से समाज के ज्वलंत मुद्दों पर विचार पेश कर दर्शकों को सोचने के लिए विवश किया। सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश , उत्साह व आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। सभी स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को स्कूल की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा हर कक्षा से 3 से 5 टॉपर्स को दूसरे चरण के लिए चुना गया | स्कूल प्रिंसिपल उमंग कक्कड़ ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्कूल समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहता है ताकि छात्र अपनी छिपी प्रतिभा को पहचान सके। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतियोगिता के लिए आत्म विश्वास , निर्भयता , जोश व प्रतियोगी भावना का विकास करना था। प्रिंसीपल ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य में कोई ना कोई व्यक्तिगत गुण अवश्य होता है | इस प्रकार के आयोजन ही छात्रों के उन गुणों को निखार कर उसे समाज उपयोगी बनाते हैं | उन्होंने कहा कि स्कूल शुरू से ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ व प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाता रहा है ताकि छात्र सहभागिता व आत्मविश्वास से उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सके। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इन आयोजनों से ही विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास संभव है। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक अमित मक्कड़ व प्रिंसीपल ने बधाई दी।