फतेहाबाद : बीघड़ रोड स्थित आर्यभट उच्च विद्यालय में शुक्रवार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विशेष बालसभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी भिन्न-भिन्न गतिविधियां प्रस्तुत की। छठी से आठवीं की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया । कक्षा दूसरी के छात्रों ने देशभक्ति कविता प्यारा हिंदुस्तान सुनाई व तीसरी के छात्रों ने बहुत सुन्दर देशभक्ति नाटक प्रस्तुत किया । कक्षा आठवी के छात्र तन्मय ने इस अवसर पर भाषण दिया व शहीदों को नमन किया । कक्षा चौथी के छात्र भी देश रंगीला गीत की धुन पर झूम उठे । सबसे पहले कक्षा पांचवी की छात्रा आराध्या और सीरत ने हिंदी कविता ‘अभिलाषा’ प्रस्तुत की । उसके बाद कक्षा दसवीं के छात्र सुनील ने अंग्रेजी भाषण व नारायण ने संस्कृत गीत सुनाया । कक्षा आठवीं से इशु , तन्मय,और शिवम ने गणित गतिविधि वर्गमूल बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत की। कक्षा छठी और सातवीं की छात्राओं तपस्या,मानवी, दिशा, लवली, निशु,कियारा,ने ग्रुप डांस में अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा चौथी से रेहान,और रुद्र ने देशभक्ति गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया । अंत में कक्षा तीसरी के सभी छात्रो ने ‘स्कूल चले हम गीत’ की धुन पर बहुत सुन्दर गु्रप डांस किया । बालसभा प्रार्थना सभा में ही स्टाफ सदस्य दशरथ जी और विकास जी की देख रेख में हुई । स्कूल प्राचार्या दीपिका झांब ने सभी विद्यार्थियोंं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन गतिविधियों से देशभक्ति की भावना जागृत होती है।