फतेहाबाद: नगर परिषद की हाउस की 12 दिसंबर को होने वाली बैठक हंगामेदार रहने वाली है क्यों कि पार्षद नौ माह बाद होने वाली बैठक खफा है। पार्षदों का कहना है कि बिना बैठक बिल कैसे पास हो रहे है। वहीं नगर परिषद प्रशासन ने बैठक का एजेंडा जारी कर दिया है। जारी एजेंडे में पिछली बैठकों की कार्यों की पुष्टि करवाई जाएगी। बैठक में नई कमेटियां व सब कमेटी बनाने पर विचार होगा। बैठक में प्रश्न काल भी रखा जाएगा। इसके अलावा कोर्ट में चल रहे मुकदमों की स्टेटस रिपोर्ट , सरकार से समय समय पर आए पत्र, सकुर्लर, नियमों में संशोधन के नोटिफिकेशन भी रखे जाएंगे। बैठक में पार्षदों व पदाधिकारियों द्वारा लिखे गए पत्र व जनसाधारण द्वारा सीएम विंडो पर दिए गई शिकायतें व सुझाव भी रखे जाएंगे। इसके अलावा पेमेंट अप्रूवल कमेटी सहित अन्य कमेटियों की रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार बैठक में प्रधान व उपप्रधान तथा परिषद अधिकारियों को पार्षदों के बड़े सवालों पर जबाव देने होंगे।