फतेहाबाद। पण्डित जसराज स्पोट्र्स एण्ड एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी पीलीमंदोरी की ओर से शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में युवा जागृत को लेकर 120 किलो मीटर लम्बी विशाल साईकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। गांव पीली मंदौरी से शुरू होकर यह यात्रा नराणा, नारायण खेड़ा, गदली, डिंग मंडी, बोदीवाली, सरवरपुर, गिलाखेड़ा, दरियापुर होते हुए दोपहर को फतेहाबाद पहुंंची। फतेहाबाद में प्रवेश करने पर जीटी रोड पर टीवीएस एजेंसी के सामने इस साईकिल यात्रा का सीएलसी फाउंडेशन संस्था ने स्वागत किया। फाउंडेशन संस्था के सचिव पवन दौलतपुरिया ने अपनी टीम के साथ साईकिल यात्रा में शामिल प्रतिभागियों को फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उनका अभिनंदन किया। पवन दौलतपुरिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करते तथा राष्ट्र सेवा के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से यह साईकिल यात्रा शुरू की गई है। यह एक सराहनीय प्रयास है। युवाओं में इस साईकिल यात्रा में खूब जागृति आएगी। उन्होंने शहीद भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि आजादी के मतवाले होकर शहीद भगत सिंह ने अपनी जवानी भी आजादी के नाम लिख दी। युवाओं को जागरूक करने के लिए आजादी का लक्ष्य पूरा करने हेतू उन्होंने फांसी के फंदे को भी हंसते हंसते चूम लिया था। आज की युवा पीढ़ी को भगत सिंह के जजबे से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा खुद को राष्ट्र सेवा व समाजसेवा मे समर्पित करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि यह साईकिल यात्रा फतेहाबाद के बाद गांव बीघड़, ढाण्ड, बनावाली, किरढ़ान, भट्टु कलां, मेहूंवाला, वनमंदोरी होते हुए वापिस पीलीमंदौरी में पहुंचकर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर प्रदीप बलोदा, भीम नारंग, घनश्याम आनन्द, विजय ताखर, हरपाल बैनीवाल, नीरज फौजी, राजेश राखर, सतेन्द्र श्योराण, दक्ष मैहता, कृष्ण प्रधान, निरंजन लाल, सन्नी खुराना, रामतीर्थ, नवीन सोनी, सुभाष सिद्धू, सुमित नायक, दरेश खान, रणबीर हरयाला सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साईकिल यात्रा का स्वागत किया।