फतेहाबाद: फतेहाबाद में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी कार्यालय से एक नाबालिग ब”ो से संबंधित गोपनीय फाईल चोरी हो गई। मामले में शहर पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन नरेन्द्र मोंगा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में चेयरमैन नरेन्द्र मोंगा का कहना है कि उनके कार्यालय में नाबालिग बच्चे संबंधित फाईल आफिस रिकार्ड में पड़ी थी। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर को इस फाईल के संबंध अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय ने एक रिपोर्ट मांगी थी, जिसका जवाब बाल कल्याण समिति को 15 नवंबर को देना था। लेकिन 8 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक उन्होंने बाल कल्याण समिति कार्यायल में सारी अलमारी खंगाल ली लेकिन इस फाईल का कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि यह फाईल बाल कल्याण समिति कार्यालय से अज्ञात शख्स द्वारा चोरी कर ली गई है। चेयरमैन का कहना है कि कार्यालय में दूसरी फाईले सही सलामत है लेकिन एक फाईल का चोरी होना संदेह पैदा करता है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।