फतेहाबाद। आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी कमल बिसला वर्तमान समय में युवाओं के सबसे चहेते उम्मीदवार बने हुए हैं। छात्र जीवन से युवाओं की आवाज उठाने वाले और किसान आंदोलन में भट्टू क्षेत्र की कमान संभाल रहे कमल बिसला का कहना है कि भ्रष्टाचार के कारण बदनाम हो चुकी राजनीति में बदलाव लाने और लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। लोगों ने अगर उन्हें फतेहाबाद से प्रतिनिधि चुनने का मौका दिया तो इस क्षेत्र से नशाखोरी को दूर करने का काम किया जाएगा। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे और जनता का शासन होगा।
फतेहाबाद शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में में जनसम्पर्क अभियान के दौरान वोटों की अपील करने पहुंचे कमल बिसला का हर वर्ग के लोग चाहे वह व्यापारी हो, दुकानदार हो, युवा हो, महिला हो, कर्मचारी हों या मेहनतकश लोग, सभी ने खुलकर समर्थन दिया। कमल बिसला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने यहां से ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिन्होंने अपने अब तक के राजनीतिक कैरियर में सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है। क्षेत्र के बढ़ते नशे और अपराधों के लिए ये दोनों उम्मीदवार ही जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि नशा बेचकर अपनी तिजोरियां भरने वाले नेताओं की असलियत जनता के सामने हैं। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम को घेरते हुए आप प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार द्वारा 5 सालों में करवाए गए विकास कार्यों की पोल जनता स्वयं ही खोल रही है। गांवों में पहुंचने पर भाजपा उम्मीदवार से लोग सवाल पूछ रहे हैं। जनता के सवालों से बचने के लिए भाजपा नेता भागते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 सालों में बेरोजगारी इतनी बढ़ी हैं कि बेबस युवा नशे और अपराधों की तरफ चले गए हैं। भाजपा विधायक क्षेत्र में कोई भी बड़ी औद्योगिक इकाई लाने में फेल रहे हैं। कमल बिलस ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा के लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी। मुफ्त शिक्षा के लिए शानदार स्कूल खोले जाएंगे। मुफ्त इलाज के लिए बेहतर अस्पतालों की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे व हर पढ़े-लिखे युवा को रोजगार देने का काम किया जाएगा। फतेहाबाद से नशे की समस्या से जड़ से खत्म करने के लिए कदम उठाए जाएंगे और यहां बड़ी औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की जाएगी ताकि युवाओं को रोजगार मिले और नशे और अपराधों के दलदल से निकाल कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके
कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों ने अपने राज में जनता को लूटकर अपनी तिजोरियां भरी : कमल बिसला
Leave a comment