फतेहाबाद। अपनी मांगों को लेकर जिलेभर के निर्माण मजदूरों द्वारा 22 अगस्त को फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा तथा भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल हरियाणा सम्बंध एटक के संयुक्त आह्वान पर किए जाने वाले प्रदर्शन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बारे जानकारी देते हुए मजदूर नेता राजेश चौबारा ने बताया कि निर्माण मजदूरों को लूटने के लिए सैनी सरकार ने सीएससी सैंटरों तथा फर्जी मजदूर कार्यालयों के हवाले कर दिया। पंजीकरण के नाम पर निर्माण मजदूरों की धड़ल्ले से भारी लूट हो रही है। बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। चौबारा ने कहा कि 22 अगस्त को दोनों संगठनों के कार्यकर्ता लाजपत पार्क में इकट्ठा होंगे और वहां से रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे तथा उपायुक्त फतेहाबाद को मांगपत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से कन्यादान, छात्रवृति, पितृत्व, मातृत्व व अन्य लाभों पर बार-बार गलत आपत्ति लगाकर मजदूरों के फार्म रद्द किये जा रहे हैं। सरकार की शह पर फतेहाबाद में श्रम बोर्ड कार्यालय ना होने से मजदूरों को हिसार के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन मजदूरों की वहां भी सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर सरकार की गलत नीतियों का भी पर्दाफाश करेंगे तथा सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकने का भी मजदूरों ने मन बना लिया है। फैमिली आईडी से जो परेशानी हो रही है, उसका इलाज ही भाजपा को सत्ता से उतारना है।