फतेहाबाद। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ की जरनल मीटिंग 33 केवी बिजली घर में हुई। बैठक में मौजूद कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की। बैठक में विशेष तौर पर संघ के जिला सचिव बजिन्द्र मैडल ने भाग लिया। बैठक में जहां कर्मचारियों की मांगों व आगामी आंदोलन को लेकर चर्चा की गई वहीं भूना सब डिवीजन की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बजिन्द्र मैडल ने कहा कि हरियाणा सरकार बिजली के कच्चे कर्मचारियों की बिल्कुल सुध नहीं ले रही है। कर्मचारी लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं लेकिन पिछले 3 साल से कच्चे कर्मचारियों की सैलरी 1 रुपये भी नहीं बढ़ाई गई है। अब सीएम ने 3 साल बाद सिर्फ 8 प्रतिशत सैलरी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे इन कर्मचारियों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा 4 जुलाई को फतेहाबाद में एसई ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में जिलेभर से कर्मचारी भाग लेंगे। प्रदर्शन के बाद एसई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इसके बाद 29 जुलाई को पूरे हरियाणा के बिजली बोर्ड के कच्चे कर्मचारी हजारों की तादाद में करनाल में सीएम हाऊस पर प्रदर्शन करेंगे और अगर फिर भी सरकार ने हमारी मांगों को ना माना तो उसी दिन से करनाल में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इसके बाद भूना सब डिवीजन के चुनाव करवाए गए। इसमें सर्व सहमति से धर्मवीर एएलएम लहरियां को प्रधान, संजय ढिल्लो एएलएम को उपप्रधान, एसए लहरियां कृष्ण कुमार को सचिव, एएलएम सिटी भूना संदीप शर्मा को सहसचिव, एसए दिगोह शिव कुमार को कोषाध्यक्ष, एसए नहला संजीव मैडल को सह कोषाध्यक्ष, एएलएम अनिल कुमार को प्रैस प्रवक्ता, मनोज कुमार भूना को कार्यकारिणी सदस्य व राजकुमार एएलएम हसंगा को संगठनकर्ता चुना गया। सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एसए खुशवंत, रोशन लाल, अनिल कुमार, संदीप सिंह, रविन्द्र कुमार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे