फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर गीता ज्ञानेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ‘भिक्षु’ ने भाग लिया और कॉलेज प्रबंधक समिति सदस्यों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को आशीर्वाद दिया। एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, सचिच विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा व प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वामी दिव्यानंद जी महाराज का स्वागत किया। दीक्षांत समारोह का आयोजन डॉ. रोबिन आनंद, डॉ. सुमंगला वशिष्ट एवं डॉ. विजय गोयल की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2015 से 2018 बैच के करीब 600 विद्यार्थियों को स्वामी दिव्यानंद जी महाराज व कॉलेज प्रबंधक समिति सदस्यों द्वारा डिग्रियां प्रदान की गई। स्वामी ने पूरे महाविद्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि यह संस्था स्वामी गीतानंद जी महाराज द्वारा स्थापित की गई थी। स्वामी गीतानंद जी महाराज द्वारा जिस सोच के साथ यह पौधा लगाया गया था, प्रबंधक समिति सदस्यों व स्टाफ सदस्यों ने अपनी कड़ी मेहनत से इसे सींचा, जिस कारण आज यह संस्था फतेहाबाद जिले ही नहीं प्रदेश की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं में से एक बन चुकी है। स्वामी गीतानंद जी महाराज ने जिस सोच से इसकी स्थापना की थी, वह आज सार्थक होती नजर आ रही है। स्वामी जी ने कहा कि समाजसेवी ही संत-महात्माओं का परम कर्तव्य होता है। स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य में तीन तरह का माईंड होता है, एक कैटल माईंड, दूसरा मैटल माईंड और तीसरा बैटल माईंड। कैटल माईंड का काम सिर्फ खाना, पीना और सोना होता है जबकि मैटल माईंड बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में घूमना व अच्छे कपड़े पहनता है वहीं बैटल माईंड सिर्फ लडऩा जानता है। एक सच्चे टीचर का काम विद्यार्थी में इन सभी का सही संतुलन स्थापित करना है। स्वामी जी ने मनोहर मैमोरियल कॉलेज की उपलब्धियों का व्याख्यान किया। हाल ही में कॉलेज में आयोजित यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल के सफल आयोजन पर बधाई दी। इस यूथ फेस्टीवल में एमएम कॉलेज ले कुल 45 प्रतिस्पर्धाओं में से 21 प्रतिस्पर्धाओं में बाजी मारी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने यूथ फेस्टीवल में जीती गई ट्रॉफी को स्वामी दिव्यानंद जी महाराज को समर्पित की और कहा कि उनके आशीर्वाद से ही कॉलेज आज इन उपलब्धियों को छू पा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य शरद बत्रा, सतपाल अरोड़ा, सुदर्शन बत्रा, यजुर बत्रा, पूर्व प्राचार्य केके अरोड़ा, महेश मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व रात को स्वामी दिव्यानंद जी महाराज एमएम कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राजीव बत्रा के निवास स्थान पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास द्वारा सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. संजीव त्रिखा द्वारा लिखित बुक ‘पेबबल्स’ स्वामी दिव्यानंद जी महाराज को भेंट की गई।