टोहाना। लोकसभा चुनाव के लिए टोहाना विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 4 जून को सुबह 8 बजे चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ा खेड़ा के हॉल में शुरू की जाएगी। यह जानकारी देते हुए टोहाना के एसडीएम एवं एआरओ प्रतीक हुड्डा ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी तथा 17 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग एसिस्टेंट तथा माइक्रो-ऑब्जर्वर की डयूटी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राउंड की दो ईवीएम मशीनों की माइक्रो-आब्जर्वर रैंडमली मतों की गणना करें। मतगणना के दौरान 5 बूथों के वीवीपैट के मतों की भी गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कर्मचारियों को बूथ नंबर व अलॉट की गई कंट्रोल यूनिट के सीरियल नंबर का मिलान करने के पश्चात ही गणना शुरू करनी होगी। एसडीएम ने बताया कि 25 मई को मतदान के दिन टोहाना विधानसभा में कुल 164030 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपेट मशीन स्ट्रॉंग रूम में जमा करवा दी गई थी। सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। थ्री लेयर सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया है। किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 4 जून को मतगणना के दिन राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के चुनाव एजेंट की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्रॉंग रूम खोला जाएगा।