फतेहाबाद: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव धारनिया, ढांड, सालमखेड़ा व सिरढ़ान आदि गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक दुड़ाराम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने पौधारोपण कर बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक ने गांव सालमखेड़ा सहित आदि गांवों के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में करीब चार लाख रुपये की राशि से निर्मित मिड डे मील की रसोईघर का उद्घाटन किया। विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम के तहत नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिल रहा है। नागरिक यात्रा में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ भी ले रहे हैं। विधायक दुड़ाराम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। गांवों के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ढांड से बीघड़ तक सडक़ का नवीनीकरण एवं चौड़ा किया जा रहा है। धारनिया से ढांड तक नई सडक़ का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सालमखेड़ा, किरढ़ान सहित हलका के सभी गांवों में गलियों व फिरनियों का निर्माण, खेतों के रास्तों को पक्का करना, जनता को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जलघरों का नवीनीकरण आदि अनेक विकास कार्य गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए किए जा रहे हैं जिन पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। ग्राम पंचायत द्वारा रखे गए मांग पत्र पर विधायक ने सभी जायज मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।