सिरसा, 20 मई। सिरसा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में उत्तरप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सिरसा की अनाजमंडी में जोश एवं उत्साह से लबरेज भीड़ को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग रैली में पहुंचे। पहली बार सिरसा की धरा पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के दस साल के शासनकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया तो 5 साल के भावी संकल्प पत्र के बारे में भी विस्तार से अपनी बात रखी। योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने को युवाओं की भीड़ बेताब नजर आई। पूरा पंडाल भगवा रंग में नजर आया। खास बात यह है कि महारैली में शिवभक्त एवं प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने भगवान शिव एवं श्री राम की महिमा का गुणगान किया। रैली में पहुंचे सभी लोगों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था भी की गई। योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में इंडिया गठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन बताते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रहित को लेकर कदम उठाती है और इससे विपक्षी दलों को तकलीफ होती है। रैली में शामिल हुए सिरसा के युवा मोहित एवं धर्मेंद्र ने बताया कि वे विशेष तौर पर योगी जी को देखने एवं सुनने के लिए आए हैं। उनके अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने सदियों पुराने श्री राम मंदिर के स्वप्र को साकार किया है और धारा 370 को हटाया है। इसलिए राष्ट्रहित के लिए वे भाजपा के साथ हैं। मोहित ने बताया कि सिरसा से भाजपा के उम्मीदवार डा. अशोक तंवर मेहनती एवं काबिल हैं और हमारे बीच में रहते हैं। खास बात यह है कि जैसे ही योगी आदित्यनाथ सिरसा की महारैली में पहुंचे भीड़ ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। 47 डिग्री तापमान में तपती गर्मी के बीच लोगों का उत्साह एवं जोश देखते ही बन रहा था। योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भीड़ लालायित नजर आई। इस महारैली के जरिए एक तरह से विजय का उद्घोष करते हुए जनता ने यह जाहिर कर दिया कि सिरसा की सियासी सरजमीं पर 2019 की तरह एक बार फिर से कमल खिलने जा रहा है