फतेहाबाद: सेठ बद्री प्रसाद डी. ए. वी. स्कूल के प्रांगण में दिवाली एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया जिसमें नवाचार उत्सव, कला उत्सव तथा सांस्कृतिक उत्सव आकर्षण का केंद्र रहे। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग तथा विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ0 निशांत चौधरी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा रिबन काट कर किया गया। विद्यालय के प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्या सुनीता मदान ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन किया। ब’चों ने इनोवेशन फैस्ट अर्थात नवाचार उत्सव में विज्ञान, गणित तथा आपदा प्रबंधन विषयों पर अपने मॉडल प्रदर्शित किए। आर्ट फैस्ट में ब’चों ने स्वयं निर्मित कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देते हुए स्वयं निर्मित कलाकृतियों जैसे दिया, मोमबत्ती, पेंटिंग तथा ब्रेसलेट की बिक्री की । इस सांस्कृतिक मेले में कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों ने अभिन्न भारत की संस्कृति को दर्शाते हुए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात इत्यादि अनेक रा’यों के खानपान व वेशभूषा से सम्बन्धित स्टाल लगाए जिसे देखकर लगा की हम भारत के किसी भी भाग में चले जाए केवल खानपान के नाम अलग हैं वही स्वाद वही चीज़ें हैं जिसमे अनेकता में एकता दिखाई देती है । ब’चों ने अपने अभिभावकों के साथ विभिन्न स्टाल से खानपान की वस्तुएं खरीद खूब लुत्फ़ उठाया व नृत्य देखकर मनोरंजन किया । मेले के मुख्य आकर्षण वी.आर. जोन रहा जिसमे ब’चों ने नई तकनीक के माध्यम से काल्पनिकता के माध्यम से वास्विकता का आभास कराया । इस खेल में ब’चों ने खूब आनन्द उठाया । अंत में प्राचार्या श्री मती सुनीता मदान ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया ।