फतेहाबाद/जोइया: डीएवी पब्लिक स्कूल हरियाणा की ओर से रा’य के विभिन्न डीएवी स्कूलों के लिए नर्सरी, प्री-नर्सरी अध्यापक, वेलनेंस टीचर व काउंसलर के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। जानकारी के मुताबिक पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी के विभिन्न विषयों के अध्यापकों सहित एलडीसी (अकाऊंट), एलडीसी (प्रशासनिक), यूडीसी, सहायक, फं्रट ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट, पुस्कातकालय सहायक के अलावा विभन्न विषयों की प्रयोगशाला के लिए सहायक पद के लिए भी आवेदन पत्र मांगे है। उल्लेखनीय है कि डीएवी स्कूल हरियाणा ने रा’य के विभिन्न जोनों में स्थित स्कूलों के लिए आवेदन पत्र मांगे है। जिसमें जोन एफ में फतेहाबाद, रतिया, जाखल, टोहाना, रानियां व कालावाली के स्कूल आते है। इसी तरह से जोन ई में हिसार, सिरसा, भिवानी, खेदड़, हांसी, रोहतक, कलानौर व नारनौल के स्कूल आते है। पात्र उम्मीदवारों को डीएवी जोन वेबसाईट पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा। पूर्णरूप से भरे गए आवेदन सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ किसी नजदीक डीएवी स्कूल में जमा करवाना होगा।