स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीए वी स्कूल फतेहाबाद की 11वीं कक्षा की छात्रा भव्या पिलानिया ने 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीता है। यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रिन्सिपल श्रीमती सुनीता मदान ने बताया कि 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 7 से 11 दिसंबर तक आयोजित हो रही है । इस आयोजन में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट भाग ले रहे हैं। भव्या ने गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल और फतेहाबाद का नाम पूरे देश में रोशन किया है। उपलब्धि के लिए प्रिन्सिपल श्रीमती सुनीता मदान ने भव्या, उसके कोच और अभिभावकों को बधाई दी है।