फतेहाबाद: नगर परिषद में उपप्रधान की कुर्सी को लेकर चले विवाद में विधायक दुड़ा राम के हस्तेक्षप के बाद अंतत: आज नगर परिषद उपप्रधान सविता टुटेजा को कार्यालय मिल गया। नगर परिषद ईओ ऋषिकेश चौधरी व कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक और कुछ पार्षदों ने सविता टुटेजा को मिठाई खिलाकर उन्हें कुर्सी पर बिठाया। कहा गया था कि प्रधान राजेंद्र खिची उन्हें कुर्सी पर बिठाएंगे लेकिन आज उपप्रधान के नये कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद प्रधान व उनके समर्थक पार्षद नजर नहीं आए। हालांकि मामले में मध्यस्थता कर रही पार्षद ज्योति मेहता व सुरेंद्र डीगवाल मौजूद रहे। नगर परिषद प्रधान बारे पूछने पर बताया गया कि वह शहर से बाहर है इसलिए नहीं आ सके। नगर परिषद प्रधान की अनुपस्थिती साफ बता रही है कि विधायक के दबाव के चलते भले ही उन्होंने उपप्रधान को कार्यालय देेने की हामी भर दी है लेकिन अभी तक मन से खटास गई नहीं है। माना जा रहा है कि प्रधान आने वाले दिनों में उपप्रधान के रवैये का परीक्षण करेंगे, यदि उन्हें लगता है कि अब उपप्रधान का दखल घटा है तो वह समझौता बढ़ाएंगे, अन्यथा एक बार फिर बागी रूख अख्तियार कर सकते हैं। आज कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर इस अवसर पर पार्षद राजुकमार, निलांशी शर्मा, अर्जुन कटारिया, अनिल गर्ग, मोहनी बजाज, सरोज रानी, सुभाष नायक, राधा कुलडिया, सुखदेव सिंह, ज्ञान सिंह, अनिल गर्ग, रवि मेहता, बेअंत सिंह मौजूद रहे।