फतेहाबाद: 20 अगस्त रविवार को होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर डा वीरेंद्र सिवाच ने क्षेत्र के कई गावों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होने ग्रामीणों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया। इस कड़ी मे डा वीरेंद्र सिवाच ने भुना ,गोरखपुर, सालमखेड़ा ,मेहूवाला,पीलीमंदोरी,बंनमंदोरी ,ठुईयां,दैयड़,जांडवाला,ढाबी व अन्य कई क्षेत्रों का दौरा किया। डा वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि आज सब को साथ मिलकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है। डॉ वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि वे जिन उम्मीदों के साथ जजपा के साथ जुड़े थे, जजपा उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और आज जनता का इस पार्टी से मोह भंग हो गया है। डॉ वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश का किसान वर्ग पहले ही बदहाल है वहीं मौसम की मार ने किसानों की कमर तोड दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में जहां किसानों को उनकी खराब फसलों का तुरंत मुआवजा जारी कर दिया जाता था वहीं मौजूदा सरकार की बेरूखी के चलते किसानों को हर बार सडक़ों पर उतरना पड़ता है। ग्रामीण विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की शक्तियां छीनकर ग्रामीण विकास को ठप्प करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम प्रदेश की जनता सरकार की सच्चाई को जान चुकी है और हुड्डा शासन को याद करते हुए फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाने को तैयार है। उन्होंने दोहराया कि हुड्डा सरकार बनते ही प्रदेश के ग्रामीण आंचल में रूके विकास कार्यों को फिर से गति दी जाएगी।इस मौके पर डा वीरेंद्र सिवाच ने ग्रामीणों से 20 अगस्त रविवार को होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इस कार्यक्रम में पहुँच कर अपनी आवाज इस बहरी सरकार के कानों तक पहुंचाए। इस मोके पर मौजूदसुरेंद्र,सोनू,राजू,जयवीर, मेवासिंह,राकेश,स्रवण,सुखदेव, रमेश,कृष्ण,रोहताश,राजेंद्र,वि वेक,मैनपाल,विनोद,तुलसीराम,भीम, दलबीर ,धनराज,कृष्ण,सुबेसिंह,मानसिंह अन्य साथी थे