फतेहाबाद: जगजीवनपुरा में निर्माणधीन गुरुद्वारा व पार्क वाली मुख्य सड़क पर कई दिनों से सीवर चैम्बर ब्लॉकेज है व ओवरफ्लो की वजह से सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी होने से आमजन का सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व नगरपरिषद के तमाम जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर शिकायत दर्ज करवाने तथा व्यक्तिगत तौर पर अधिकारियों से इस बाबत बातचीत होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। हालांकि विभाग के कर्मचारी चैम्बर की सफाई के लिए तीन बार आ चुके हैं, उन्होंने सपष्ट कह दिया है कि इस की सफाई केवल मशीन से ही हो सकती है। यह बात अधिकारियों के नोटिस में है। जब अधिकारियों से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया की मशीन खराब है। नारंग ने बताया कि बड़े ता’जुब की बात है कि एक तरफ जिला प्रशासन ने स्व’छ भारत अभियान चलाया हुआ है। दो अक्टूबर गांधी जयंती पर स्व’छ भारत अभियान को लेकर लाखों रुपए खर्च करके बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा और स्व’छता के दावे किए जाएंगे और दूसरी तरफ जिला मुख्यालय पर सीवरेज पाइप लाइन साफ करने की एक ही मशीन है जो पिछले कई महीनों से खराब पड़ी है। ये कैसा स्व’छ भारत अभियान है ? मोहल्लावासी भीम सेन मेहता पूर्व बैंक अधिकारी, रजत मेहता, राकेश गिलहोत्रा, एडवोकेट राजिंदर कुकरेजा, प्रोग्रेसिव रेजिडेंस वेलफेयर के सचिव संजीव गेरा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव मोहिंदर सिंह वधवा, सुरेश ठाकुर, राहुल झंडई ने बताया कि समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। सीवरेज की गंदगी घरों व दुकानों में जा रही है। मलेरिया फैलने का डर है। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक चैम्बर खुलवाने की गुहार लगाई है।