फतेहाबाद/मुकेश: जिला परिषद की विशेष बैठक आज जिला परिषद कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ सहित सभी पार्षदों ने भाग लिया। वहीं बैठक के दौरान सीईओ अजय चौपडा भी मौजूद रहे। बैठक में कुल 5 एजेंडे सहित अन्य 19 मुद्दे रखे गए और सभी एजेंडों पर हाऊस की मोहर लग गई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खीचड़ ने बताया कि जिला परिषद की बैठक में हरियाणा रा’य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिला परिषद को हस्तांतरित सडक़ों की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई। जिला परिषद के पास 163 सडक़ें हस्तांतरित हुई हैं। इनमें से 18 सडक़ें जो बाढ़ के कारण कट लग गए थे, उनको ठीक करवाने का 91.21 लाख रुपये के प्रस्ताव तथा 37 सडक़ों की स्पेशल रिपेयर के लिए 27.70 करोड़ रुपये के प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। दो करोड़ &4 लाख रुपये की लागत से 125 सडक़ों की वार्षिक मुरम्मत की जाएगी, जो सदन में पारित की गई। जिला परिषद सदन में भूना कस्बा के साथ ही जिला के फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, जाखल व भट्टू क्षेत्र के विभिन्न रास्तों को पक्का करने का प्रस्ताव भी पारित करवाया गया। गांव काताखेड़ी के सरपंच के रिक्त पद होने पर गांव के प्रशासनिक कार्यों को संभालने के लिए बीडीपीओ फतेहाबाद को अधिकृत करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। वहीं गांवों में शहीद स्मारक बनाने के संबंध में एक फाइनल डिजाइन तैयार करने और स्मारक की लागत ग्राम पंचायत के खाते में ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली। जिला परिषद से जुड़े विभागों के कार्य व वार्षिक प्लान जिला परिषद से पास करवाने, नया प्रोजेक्ट शुरू होने के संदर्भ में संबंधित जिला पार्षद को विश्वास में लेने को भी मंजूरी दी गई। जिला परिषद ने गांवों में खेलने वाले ब’चों के लिए खेल के सामान उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव को भी पारित किया। जिप अध्यक्ष सुमन खिचड़ ने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखने के लिए यह आवश्यक है कि युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग हो और उनका खेलों के प्रति रूझान बढ़ाया जाना चाहिए। जिप ने गांवों में पंचायतों को फोगिंग मशीन देने की भी मंजूरी प्रदान की। वहीं जिला परिषद की वाइस चेयरपर्सन कैलाशों देवी ने हाऊस में मनरेगा कार्यों के जेई पर फोन न उठाने का आरोप लगाया। वाईंस चेयरपर्सन का कहना था कि जेई उन्हें मनरेगा कार्यों में सहयोग नहीं करते इससे उन्हें मनरेगा के तहत कार्य करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वाईंस चेयरपर्सन कैलाशों देवी जेई पर कार्रवाई की मांग हाऊस के सामने रखी। जिला परिषद के वार्ड नंबर 3 से पार्षद गौरव शर्मा ने गांव डिगसरा में पिछले काफी समय सफाई कर्मचारी न होने का मुद्दा उठाया। इस पर सीईओं अजय चोपड़ा ने उन्हें कहा कि आप ढीग़सरा पंचायत से सफाई कर्मचारी न होने बारे लिखित में बीडीपीओ को दें। सफाई कर्मचारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। वहीं जिप के वार्ड नंबर 7 से पार्षद बंटी गढ़वाल ने भूना कस्बे सहित फतेहाबाद, भट्टूकलां, टोहाना, रतिया, जाखल व अन्य कस्बों के बाहरी रास्तों को पक्का करवाने की मांग रखी। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ अजय चोपड़ा, उपाध्यक्ष कैलाशो देवी, जिला परिषद सदस्य रमेश कुमार गढ़वाल, रामनिवास झाझड़ा, गगन गोदारा, सीमा देवी, गौरव शर्मा, सीमा सिवाच, अंजू, राकेश चोयल, बिंद्र गोदारा, अनूप सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन केवल मेहता, पूजा रानी, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।