फतेहाबाद: आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता लक्ष्मी व गणेश जी की पूजा के साथ की गई। इस अवसर पर ब’चों द्वारा विभिन्न व्यंजनों तथा गेम्स की स्टॅाले लगाई गई। मिकी माउस, झूले तथा दंगल अखाड़े का आयोजन भी किया गया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ब’चों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश भी दिया गया। ब’चों ने सोकन सौकने, तेरी जट्टी मारे लश्कारे, नगाड़े संग ढोल बाजे आदि गानों पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। ब’चों द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जिसने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर ब’चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया व अभिभावक भी ब’चों का होसला बढ़ाने के लिए अत्यधिक संख्या में पहुंचे द्य ब’चों ने अपने माता-पिता के साथ इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता ब’चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या अंजली मैहता ने आये हुए सभी अभिभावकों, ब’चों व स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। एमडी दर्शन मैहता ने सभी ब’चों व स्टाफ को इस प्रोग्राम के सफल आयोजन की बधाई दी। इस सम्पूर्ण प्रोग्राम का आयोजन डायरेक्टर साहिल मैहता के मार्गदर्शन में हुआ ं