फतेहाबाद: भट्टू रोड पर स्थित सीमा संस्कार पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों तथा तोरण बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर विद्यालय की शोभा बढ़ाई। प्रतियोगिता में रंगोली बनाओ, मोमबत्ती व दिया सजाओ तथा थाली सजाओ का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि यह त्यौहार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। अमावस्या की अंधेरी रात जग मग असंख्य दीपों से जगमगाने लगती है। यह त्यौहार 5 दिनों तक मनाया जाता है, धनतेरस से भाई दूज तक यह त्यौहार चलता है। दीपावली का त्यौहार सभी के जीवन को खुशी प्रदान करता है। नया जीवन जीने का उत्साह प्रदान करता है। जूनियर वर्ग के ब’चों ने भी रंगोली बनाकर सभी को आकर्षित किया।तथा सभी गतिविधियों में अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों का पूरा सहयोग दिया तथा सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन द्वारा सभी विद्यार्थियों को पटाखे ना जलाने की अपील की तथा प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की। सभी को रैली निकाल कर ग्रीन दीवाली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल डाइरेक्टर, प्रबंधक ,प्रिन्सिपल तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।